आजकल पेट्रोल के बढ़ते दाम हर किसी की जेब पर पड़ रहे हैं. ऐसे में हर कोई ऐसी गाड़ी ढूंढ रहा है जो कम खर्च में चलने वाली हो. अगर आप भी ऐसी ही गाड़ी की तलाश में हैं तो टाटा पंच सीएनजी आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है. चलिए आज इस ब्लॉग में जानते हैं क्या खास है इस गाड़ी में.

छोटी गाड़ी, बड़ा माइलेज

टाटा पंच एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो देखने में तो शानदार लगती ही है साथ ही ये सीएनजी मोड में चलने पर बेहतरीन माइलेज भी देती है. ARAI के अनुसार ये लगभग 26 किमी/किग्रा का माइलेज देती है. यानी एक बार सीएनजी भरवाने पर आप काफी दूर तक सफर कर सकते हैं.

Feature Details
Engine 1.2L Revotron Petrol (BS6)
Transmission 5-Speed Manual / 5-Speed AMT
Power 88 PS
Torque 115 Nm
Mileage (Petrol) 18.8 – 20.09 kmpl (MT), 18.0 – 18.8 kmpl (AMT)
Mileage (CNG) 26.99 km/kg (ARAI)
Seating Capacity 5
Boot Space 366 litres
Ground Clearance 187 mm
Safety Features Dual Airbags, ABS with EBD, Corner Stability Control,
Hill Hold Assist (AMT), ISOFIX Child Seat Mounts

रोड प्रजेंस और दमदार लुक

अक्सर छोटी गाड़ियों की रोड प्रजेंस कम होती है लेकिन टाटा पंच के साथ ऐसा नहीं है. इसका हाई ग्राउंड क्लियरेंस और बोल्ड डिजाइन इसे सड़क पर अलग बनाता है. साथ ही इसका इंटीरियर भी काफी स्टाइलिश और कम्फर्टेबल है.

एक दम फिट फैमिली के लिए

टाटा पंच में चार से पांच लोग आराम से बैठ सकते हैं. साथ ही इसका बूट स्पेस भी सामान रखने के लिए काफी अच्छा है. तो वीकेंड पर फैमिली के साथ घूमने जाने के लिए ये एकदम फिट है.

Mileage Table:

Fuel Type Transmission ARAI Mileage (km/L/kg)
Petrol Manual 18.8 – 20.09
Petrol AMT 18.0 – 18.8
CNG Manual 26.99

CNG का फायदा, कम खर्चा!

पेट्रोल के उल्टा, सीएनजी की कीमत काफी कम होती है. तो टाटा पंच सीएनजी चलाने में आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा.

कुछ कमियां भी हैं

हर गाड़ी की तरह टाटा पंच सीएनजी में भी कुछ कमियां हैं. मसलन, रेगुलर पेट्रोल मॉडल के मुकाबले इसकी पिकअप थोड़ी कम है. साथ ही सीएनजी किट की वजह से इसका बूट स्पेस थोड़ा कम हो जाता है.

Pricing (Ex-showroom Delhi):

Variant Price (₹)
Pure MT Starts at 6.13 Lakh
Adventure Rhythm Pack MT Starts at 7.35 Lakh
Adventure AMT Starts at 7.60 Lakh
Accomplished MT Starts at 7.85 Lakh
Creative MT Starts at 8.35 Lakh
Adventure iCNG Starts at 7.95 Lakh
Creative AMT Starts at 8.80 Lakh
Creative iCNG Starts at 9.85 Lakh

तो लेना चाहिए ये गाड़ी?

अगर आप एक ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी की तलाश में हैं जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ कम खर्च में भी चले तो टाटा पंच सीएनजी आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।