कतर के नागरिकों के लिए यूएस के द्वारा वीजा फ्री ट्रैवल की घोषणा की गई थी जिसके बाद अब कतर के द्वारा भी अहम बयान सामने आया है। कतर खाड़ी का पहला देश बन गया है जिसे यूएस के द्वारा यह सुविधा प्रदान की गई है। United States Visa Waiver Program से जुड़ने के बाद दोनों देशों के बीच आवागमन को आसान किया जा सकेगा।
क्या है United States Visa Waiver Program?
बताते चलें कि प्रोग्राम के जरिए यूएस के द्वारा कतर के नागरिकों के लिए वीजा फ्री ट्रैवल की सुविधा प्रदान की जा रही है। अब इस प्रोग्राम के अनुसार यूएस के नागरिकों को भी कतर के द्वारा यह फ्री विजा ट्रैवल की सेवा प्रदान की जाएगी।
कितने दिन की होगी वीजा की वैधता?
मिली जानकारी के अनुसार इस प्रोग्राम के तहत नागरिकों को 90 दिन की वीजा फ्री चावल की सुविधा प्रदान की जाएगी यानी कि उन्हें 90 दिन यूएस में बिताने के लिए विजा की जरूरत नहीं होगी। इसकी मदद से टूरिज्म और बिजनेस को नई दिशा मिल सकेगी।