पूरी खबर एक नज़र,
- 12-17 वर्ष के उम्र के लोगों को ऑप्शनल COVID-19 booster shot देने की अनुमति
- ग्रीन शील्ड नहीं होगा चेंज
12-17 वर्ष के उम्र के लोगों को ऑप्शनल COVID-19 booster shot देने की अनुमति
QATAR में Government Executive Committee, और कोरोना को रोकने के लिए बनी the National Medical Taskforce ने कहा है कि शुक्रवार को 12-17 वर्ष के उम्र के लोगों को ऑप्शनल COVID-19 booster shot देने की अनुमति दे दी गई है।
दूसरे बूस्टर डोज के तौर पर लिया जा सकता है
बता दें कि आखिरी बूस्टर डोज के 9 महीने के बाद यह बूस्टर डोज ले सकते हैं। Pfizer-BioNTech vaccine को दूसरे बूस्टर डोज के तौर पर लिया जा सकता है।
बताते चलें कि टास्कफोर्स ने कहा है कि BeAware Bahrain application पर ग्रीन शील्ड होना चाहिए। इससे ग्रीन शील्ड येलो शील्ड में नहीं बदलेगा।