मेघ 21Mar-19Apr शिक्षण क्षेत्र में उन्नति | मिलेगी. कार्यक्षेत्र में विस्तार होगा. बंधुवर्गों का सहयोग मिलेगा भाग्य की अनुकूलता मिलेगी.
वृषभ 20Apr-20May- आर्थिक उन्नति प्रदान | करेगा. रुका धन मिल सकता है. वरिष्ठजनों का सहयोग मिलेगा, दिनमान अनुकूल है.
मिथुन 21May-21Jun- कार्यक्षेत्र में परिश्रम की | अधिकता रहेगीनिम्नजनों का सहयोग प्राप्त होगा, सकारात्मक सोच बनाये रखे.
कर्क 22Jun-223ul भूमि स्थायी सम्पत्ति से लाभ मिल सकता है, मांगलिक कार्यों में व्यर्थ की स्थिती है. दिनमान मध्यम है.
सिंह 23Jul-22Aug- कार्यक्षेत्र से संबंधित निर्णय योग परिणाम देंगे. अटा घन मिल सकता है. आर्थिक विकाश प्राप्त होगा.
कन्या 23Aug-225ep आय के स्रोत में वृद्धि होगा. धनागमन के योग निर्माण होते हैं, संतान पक्ष से सुखद रहेगा.
तुला 23Sep-220ct कार्यक्षेत्र कारोबार में यश | प्रदान करेगा. रुके कार्य पूर्ण होंगे. आय-व्यय की स्थिति सम रहेगा भाग्य की शुभता मिलेगी..
वृश्चिक 230ct – 21Nov- आर्थिक चिंता रहेगी. । विरोधी पक्ष कष्ट दे सकते हैंपिता या पितातुल्यजनों का सहयोग प्राप्त होगा. दिनमान सामान्य है.
धनु 22Nov-21Dec-पराक्रम में वृद्धि होगी कार्यक्षेत्र | से जुड़े मामले सकारात्मक परिणाम देंगे, जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा…
मकर 22Dec-193an संतान पक्ष से सुखद समाचार प्राप्त हो सकते हैं. व्यापारिक कार्यक्षेत्र हेतु प्रवास के योग निर्माण हो रहे हैं.
कुंभ 20Jan-18Feb- आर्थिक उन्नति प्रदान | करेगा. रुके कार्यों के व्यवधान दूर होंगे. यात्राएं सुखद रहेंगी भाग्य की अनुकूलता मिलेगी.
मीन 19Feb-20Mar- समस्याओं का हल निकल | सकता हैमाता को कष्ट हो सकता हैनिर्णय शांतिपूर्वक लेना चाहिए, दिनमान मध्यम है.