अगर अपनी बैंकों में अब तक अपना फिक्स डिपाजिट नहीं करवाया है तो आपको 2 से 3 दिन का और इंतजार करना चाहिए. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा 3 दिन का मीटिंग शुरू कर दिया गया है जिसमें रेपो रेट पर दोबारा से चर्चाएं होंगी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा समेत अन्य सरकारी बैंकों ने इस मीटिंग से जुड़े अपने रिपोर्ट जारी किए हैं.
बढ़ सकता है ब्याज दर.
यह तय है कि ब्याज दरों में फिर से बदलाव हो सकते हैं लेकिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत अन्य बड़े सरकारी बैंकों ने अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए बताएं हैं कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 35 पॉइंट से लेकर 50 पॉइंट तक रेपो रेट में बदलाव कर सकते हैं.
आप पर कैसे पड़ेगा असर.
Fixed Deposit:
फिक्स डिपॉजिट करने वाले लोग बड़े हुए रेट के कारण ज्यादा मुनाफा अपने ब्याज दरों में पाएंगे. हाल ही में किए गए रिपोर्ट में बदलाव के कारण लगभग सारे बैंकों ने अपने फिक्स डिपाजिट ब्याज दरों में बदलाव किया था जिसके वजह से सरकारी बैंक 7% तो बड़े प्राइवेट और स्माल फाइनेंस बैंक 9% तक ब्याज फिक्स डिपॉजिट पर दे रहे हैं.
9% ब्याज दर वाला RBI का वो बैंक जानिए जो मात्र 181 दिन पर देता हैं MATURITY.
अगर 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा की जाती है, तो यह फिक्स डिपाजिट दर बढ़कर सरकारी बैंकों के लिए 7.5% तक जा सकता है वही स्मॉल फाइनेंस और बड़े प्राइवेट बैंकों के लिए 9% से 9.5% तक जा सकता है.
Loan:
लोन लेने वाले ग्राहकों को भी इसका सीधा असर होगा और होम लोन समेत वाहन लोन इत्यादि और महंगे होंगे. लोन मांगा होने से अर्थव्यवस्था में सुस्ती आने का भी अंदेशा रहता है और इसको देखते हुए या भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने पिछले बढ़ोतरी के तुलना में इस बार महज 15 बेसिस प्वाइंट से लेकर 35 बेसिस प्वाइंट के बीच ही ब्याज दरों में बदलाव करेगा.
शेयर मार्केट से लेकर अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भारतीय बाजार का रुक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के होने वाले इस मीटिंग पर निर्भर करेगा. हालांकि हमने आज आपको शुरुआती पोस्ट में Share to buy today लिस्ट जारी किया था उन पर एक नजर आज के रिटर्न के लिए दौड़ा सकते हैं.