रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश के नामी-गिरामी बड़े बैंक (बैंक ऑफ बड़ौदा) समेत तीन बैंकों पर भारी जुर्माना लगा दिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा में जुर्माना फिक्स डिपॉजिट पर मिल रहे ब्याज दरों को लेकर लगाया गया है. अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना पैसा रखते हैं तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लिए गए एक्शन की जानकारी रखें.

 

ताजा एक्शन के अनुसार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक ऑफ इंडिया पर जांच प्रक्रिया चलाया और रिपोर्ट में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को पता चला है कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने कई लोगों के खाते में लंदन की सीमा को उल्लंघन किया है.

वहीं कई लोग जिन लोगों ने बैंक ऑफ बड़ौदा में फिक्स डिपॉजिट कराया था उन्हें ब्याज दर के जगह पुराने ब्याज दर पर पैसा दिया गया है जिससे निवेशकों को नुकसान हुआ है.

 

Krazybee पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का जुर्माना.

किसी भी बैंक से लोन लेने के उपरांत लोन वसूली के लिए ग्राहकों को परेशान करना एक गैर कानूनी प्रक्रिया है और इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने काफी सख्त तेवर अख्तियार कर लिए हैं. कुछ समय पहले ही महिंद्रा फाइनेंस पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कार्यवाही की थी और अब इस बैंक पर भी ग्राहकों को उत्पीड़न करने और लोन वसूली के लिए धमकी देने के वजह से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 42.48 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.

 

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने “उधार खातों” को नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) के रूप में अलग नहीं कर सका। इस वजह से बैंक की ओर से दी गई जानकारी और मूल्यांकन के बाद के एनपीए में बड़ा अंतर मिला है। हालांकि, आरबीआई की इस कार्रवाई का ग्राहकों पर किसी तरह का असर नहीं पड़ने वाला है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।