RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने एक बड़े और कड़े फैसले लेते हुए एक काफी बड़े बैंक पर बड़ा प्रतिबंध लगाया है जिसका असर तत्काल प्रभाव से शुरू हो गया है. अगर आप भी नए जमाने के पेमेंट एप और इन्वेस्टमेंट मोबाइल ऐप इत्यादि का प्रयोग करते हैं तो आपको तुरंत ध्यान देने की जरूरत है.

आरबीआई में SBM BANK को OUTWARD REMMITANCE करने से रोक लगा दिया है और यह तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. सोमवार को जारी हुए आदेश में बैंक को आउटवार्ड रेमिटेंस पर त्वरित प्रतिबंध लगाते हुए कहा गया है कि वह भारतीय पैसे को लेकर विदेशों में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं.

 

यह मोबाइल ऐप होंगे प्रभावित.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के इस कड़े एक्शन के बाद विदेशी शेयर बाजार में खरीद बिक्री करने वाले प्लेटफार्म INDMONEY, Zolve, Vested, IND money, Instarem, HOPRemit-Money, BookMyForex, Airpay पर दिक्कत हो गई है और साथ ही साथ विदेशी ट्रांजैक्शन लेनदेन करने में भी लोगों को परेशानी होनी शुरू हो जाएगी.

जो मोबाइल है इस बैंक के पार्टनरिंग के जरिए विदेशी रेमिटेंस कर खरीद बिक्री या पैसे ट्रांसफर करते थे वह त्वरित प्रभाव से रुक गए हैं.

इन लोगों पर कोई असर नहीं.

अगर आपने SBM BANK के साथ खाता खुला है और आपने अगर फिक्स डिपाजिट किसी प्रकार का पैसा किस बैंक में जमा किया है तो वह पूर्ण रूप से सुरक्षित है और उस पर किसी प्रकार की प्रतिकूल स्थिति नहीं है.

बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से पंजीकृत है और हर तरीके से अन्य पंजीकृत बैंकों के तरह आपके पैसे इसमें ₹500000 तक सुरक्षित है.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।