मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Realme GT 8 Pro की तैयारी की जा रही है। इसके लॉन्च की पहले ही इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि स्मार्टफोन को इस साल की आखिरी तक लांच कर दिया जाएगा।
क्या हो सकते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन?
स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह स्मार्टफोन 2K रेजोल्यूशन से लैस होगा और Snapdragon 8 Elite 2 पर काम करेगा। इसके अलावा इसमें अल्ट्रासॉनिक इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें 7,000mAh की बैटरी हो सकती है। इस स्मार्टफोन को इस साल के आखिर तक चीन में लॉन्च किया जा सकता है।
वहीं Realme GT 7 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 2780×1264 पिक्सल रेजोल्यूशन और 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 8T LTPO Eco² OLED प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें इन डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।