Royal Enfield कंपनी बहुत जल्द अपने 3 ऐसे बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिनका इंजन 350cc से लेकर 650cc के बीच होगा और रॉयल एनफील्ड कंपनी सबसे बिजी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर कंपनी है, और यह बाइक टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किए गए हैं।
No. 1 Royal Enfield Bullet 350
रॉयल एनफील्ड कंपनी का Bullet 350 बाइक सबसे ज्यादा सेल के मामले में रिकॉर्ड होल्ड किए हुए हैं, अपनी टू व्हीलर मॉडल प्रोडक्शन में और अब ऐसी खबरें निकल कर आ रही है कि, रॉयल एनफील्ड कंपनी का यह फेमस बाइक नए जे प्लेटफार्म इंजन (J-Platform Engine) के साथ बहुत जल्द लांच किया जा सकता है।
यह भी देखें: 2023 Bajaj Pulsar N160 नए इंजन अपडेट के साथ हुआ लॉन्च, जानिए इसके बारे में
No. 2 Royal Enfield Shotgun 650
रॉयल एनफील्ड कंपनी अपने Shotgun 650 बाइक को लॉन्च करने की तैयारी में है, इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान भी कई बार स्पॉट किया गया है, इस बाइक में आपको एडवांस फीचर और बैटर रोड प्रजेंस मिलेगी, आपको इस बाइक का हैंडल बार थोड़ा छोटा दिया जाएगा, और साथ ही में मिड-माउंटेड फुटपेग्स दिया जाएगा।
No. 3 Royal Enfield Himalayan 450
रॉयल एनफील्ड कंपनी का Himalayan 450 बाइक को नए लिक्विड-कूल्ड इंजन (liquid-cooled engine) टेक्नोलॉजी के साथ बहुत जल्द लांच किया जाएगा, और जिससे कंपनी के इस बाइक की ऑफर रोड कैपेबिलिटी और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।