अजीब तरह का मामला आया सामने
इस दुनिया में वैसे ही लोग दूसरों की खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं तो ऐसे में अगर किसी व्यक्ति का हमशक्ल उससे अच्छी जिंदगी बिताता दिख जाते जो वह अपराध का कारण बन सकता है। कुछ इसी तरह का मामला अमेरिका से आया है।
GulfHindi Email Newsletter.
सब कुछ मिलता था दोनों महिलाओं का
दरअसल यह मामला सुनने में अजीब है। रूसी महिला ने अपनी हमशक्ल की पहचान चुराने के लिए उसे जहरीला केक दे दिया था। दोनों की शक्ल, बाल, त्वचा का रंग, बोलचाल की भाषा सब इतने मेल खाते हैं कि दोनों जुड़वा बहनें लगती हैं। रूसी महिला इसी का फायदा उठाकर उसकी जिंदगी अपनाना चाहती थी। कोर्ट आरोपी को 21 मार्च को सजा सुनाएगी।
केक में मिला दिया था जहर
रूसी महिला अगस्त 2016 में अमेरिकी महिला के घर गई और उसे जहरीला केक खिला दिया था। एक दोस्त ने पीड़िता को बेहोश पाया था, उसके आस पास ऐसे सीन बनाए गए थे जिससे लगे कि वह खुद को ही मारना चाहती थी।
बाद में पता चला कि उसके घर से पासपोर्ट, एम्प्लॉयमेंट कार्ड, गहने और दूसरे कीमती सामान गायब थे। जांच में पता चला कि महिला को फेनाज़ेपम नामक जहर दिया गया था।