श्रीनगर के 36 वर्षीय भारतीय प्रवासी Rafi पिछले 4 साल से सऊदी अरब की जेल में बंद हैं। उनके परिजनों और मासूम बच्चों को उनके सुरक्षित लौटने का इंतजार है। वह सऊदी के Al-Ahsa इलाके में King Faisal University में काम करते थे।
पुलिस ले गई जेल
यह बताया गया है कि 2020 में उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया जिसकी खबर 1 मार्च 2020 को उनकी फैमिली को लगी। उनके पिता ने बताया है कि करीब 10 वर्ष पहले वह सऊदी में काम करने के लिए गए थे। उनका कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है इसके बावजूद भी उसे पिछले 4 साल से जेल में रखा गया है।
पिता का कहना है कि कुछ सालों पहले उनकी बात हुई थी जिसमें पीड़ित ने बताया था कि एक झूठे केस में उन्हें फंसा दिया गया है लेकिन उनकी तरफ से कोई केस नहीं लड़ रहा है जिसकी वजह से उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। उनका कहना है कि वह आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं हैं कि सऊदी अरब जाकर अपने बेटे के न्याय की लड़ाई लड़ सकें। उन्होंने कहा है कि गृह मंत्रालय सहित विदेश मंत्रालय में भी कई बार लिखने के बावजूद उन्हें किसी तरह का रिस्पांस नहीं मिल पाया है।