सऊदी में Ministry of Human Resources and Social Development के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि ‘Professional Verification’ service को करीब 160 और देशों के लिए विस्तारित कर दिया गया है। इस पहल का मुख्य मकसद सऊदी में काम कर रहे कामगारों की प्रोफिशिएंसी लेवल को बेहतर करना है।
सऊदी में एंट्री करने वाले लोगों के लिए इन नियमों का पालन करें
बताते चलें कि Saudi labor market में प्रवेश करने के लिए विदेशी कामगारों के पास उचित क्वालिफिकेशन होना चाहिए। Saudi Council of Ministers के द्वारा जारी सभी विदेशी कामगार जो सऊदी में एंट्री कर रहे हैं उनके पास एकेडमिक शिक्षा, साइंटिफिक नॉलेज और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस होना चाहिए।
मंत्रालय के Professional Verification प्लान में 1,007 professions को शामिल किया गया है। इसमें सभी देशों के कामगारों के लिए नियमों को शामिल किया गया है। ऐसे में सऊदी के जाने वाले कामगारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास नौकरी के लिए पर्याप्त क्वालिफिकेशन होना चाहिए। साथ ही उसका सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।