रमजान के महीने की शुरुआत के बाद अलग-अलग स्थान पर इफ्तार मील का आयोजन किया जा रहा है। कहा गया है कि मक्का के ग्रैंड मस्जिद और मदीना के Prophet’s Mosque में 4.9 million Iftar meals बांटा गया है।
उमराह सीजन के दौरान बढ़ जाती है तीर्थ यात्रियों की संख्या
अधिकारियों के द्वारा यह कहा गया है कि उमराह सीजन के दौरान तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में उनके लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है। बड़े स्तर पर भोजन के साथ Zamzam water consumption में भी बढ़ोतरी हुई है जो कि बढ़कर 8,393 cubic meters हो गया है। इसके अलावा फिर को कंट्रोल करने के लिए भी बेहतर उपाय किए गए हैं।
वहीं मस्जिद के अलग अलग स्थान पर 200 digital wayfinding screens लगाए गए हैं ताकि सभी पर नजर रखी जा सके। पैदल चल रहे लोगों की मदद के लिए Pedestrian assistance teams भी लागू किया गया है। वहीं तीर्थ यात्रियों के लिए मोबाइल हेयर सेविंग यूनिट भी है जो तीर्थ यात्रियों की सेवा कर रही है।