सऊदी में उमराह और हज वीजा लेकर जाने वाले कई लोग वापस ही नहीं लौटते हैं वहीं रहकर भीख मांगकर गुजारा करने लगते हैं। सऊदी में इस चीज पर पाबंदी होने के बावजूद भी लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे लोगों की संख्या बढ़ने के बाद सऊदी सरकार के द्वारा इन लोगों के लिए कड़ी कार्यवाही की घोषणा की गई है।
आरोपियों पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही
दरअसल, सऊदी अधिकारियों के अनुसार ऐसे बड़ी संख्या में पाकिस्तान के लोगों पर कार्यवाही की गई है जो उमरा और हज यात्रा के बहाने सऊदी आते हैं। उमराह और हज वीजा की वैधता के लिए एक निश्चित अवधि तय होती है जिसके समाप्त होने के पहले ही प्रवासियों को अपने देश लौटना होता है लेकिन यह लोग ऐसा नहीं करते। मक्का, मदीना और जेद्दा जैसे शहरों की सड़कों पर भीख मांगकर गुजारा करते हैं।
इस संबंध में सऊदी से कार्यवाही के बाद पाकिस्तान ने 4,300 भिखारियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डाल दिया है। इस बात का ख्याल रखना होगा कि सऊदी में भूख मांगने पर पाबंदी है। आरोपी को 6 महीने की जेल या 50,000 रियाल तक का जुर्माना हो सकता है।