Absher platform में नंबर चेंज करना आसान

Absher platform के जरी लोगों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। अगर किसी कारणवश इसका नंबर चेंज करने की स्थिति आ जाती है तो घबराने की जरूरत नहीं है, आंतरिक मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।

सऊदी आंतरिक मंत्रालय ने कहा है कि Absher platform में नंबर चेंज करना आसान है। इसके लिए बस जरूरी प्रक्रिया का पालन करना जरूरी है। प्लेटफॉर्म ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है।

अगर आपके आइडेंटिटी के जरिए मोबाइल नंबर रजिस्टर है तो Absher website पर जाकर अपना नंबर चेंज करें।

पुराना नंबर पास में है तो यह प्रक्रिया होगी

सबसे पहले अगर आपके पास पुराना नंबर उपलब्ध है। तो अपने Absher platform पर लॉगिन करें और OTP मिलने पर वेरिफाई करें। इसके बाद “Update User Information” पर क्लिक करें और फिर ‘Change Mobile Number’ पर क्लिक करें।

अब पंजीकृत नंबर पर मिले लिंक के द्वारा नंबर चेंज करें। सेव करने के बाद नए नंबर का OTP वेरिफाई करें।

अगर Absher platform पर पंजीकृत नंबर आपके पास नहीं है तो यह प्रक्रिया अपनाएं

वहीं अगर आपके Absher platform पर पंजीकृत नंबर आपके पास नहीं है तो अपने नजदीकी Absher Self-service devices पर जाएं। अपडेट मोबाइल नंबर चुने। अब नए मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी से Absher प्लेटफॉर्म पर लॉगिन करें।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment