यदि आप सऊदी अरब में रहते हैं और कोरोना काल के दौरान आपने वहां पर लागू कर्फ्यू में किसी कानूनी नियम का उल्लंघन किया है तो यह लेख आपके लिए बेहद जरूरी साबित हो सकता है। दरअसल कोरोना काल में नियम तोड़ने वालों पर सऊदी अरब में भारी संख्या में 10-10 हजार का जुर्माना लगाया गया था। ऐसे हालातों में यदि अब आप इस 10000 के जुर्माने को भुगतने के लिए तैयार नहीं है या आपके पास पैसे नहीं है तो आप सऊदी की अथॉरिटी में इस जुर्माने को माफ कराने के लिए अपील कर सकते है और उनसे इसका तरीका भी पूछ सकते हैं।

Saudi Arabia decency rules Pay fines if spit on the road ...

जाने किन आधारों पर माफ होगा जुर्माना

गौरतलब है कि कोरोना काल में जारी कर्फ्यू को यदि आप ने तोड़ा है तो जरूरी है कि आप किसी जरूरी काम के लिए घर से निकले होंगे और इसके लिए आपके पास कोई ना कोई पुख्ता सबूत भी होगाष जैसे हॉस्पिटल जाना है तो हॉस्पिटल की पर्ची, डॉक्टर का दिया गया कोई पर्चा या उनसे सलाह लेने के लिए यदि आप गए हैं तो भी आपके पास कोई सबूत होना जरूरी है। यह सभी सबूत लिखित में होने चाहिए या आपके मोबाइल में इसकी कोई स्कैन फोटो आपके पास होनी चाहिए। इन्ही सभी दस्तावेजों के आधार पर आप जुर्माने की माफी के लिए अपील कर सकते हैं।

  • अपने ABSHER ACCOUNT को लॉगिन करे और “SERVICE ” पर क्लिक करे फिर “MY SERVICE ” ओपन करे
  • आपके सामने एक नई स्क्रीन खुली और आपको उसमे जरूरत होगी “GENERAL SERVICE ” पर क्लिक करने की ,फिर नए पेज पर १ ऑप्शन सेलेक्ट करे “MESSAGES AND DOCUMENTS ” फिर आपके सामने एक नया फॉर्म खुले गए जिसको आपको बड़े ही धयान से भरना होगा ।
  • To : Committees to consider curfews violations)
  • Service Name : Select the region of the कर्फ्यू विओलेशन
  • service name सेलेक्ट करने के बाद आपको जरूरत होगी की की जो आप पर जुरमाना लगाया गया हे आप उसके खिलाफ अपील डेल बेहतर होगा के आप फॉर्म को अरबिक भासा में लिखे।
  • SUBJECT : Curfew violation का सलैक्शन करना होगा।
  • इसके बाद मैसेज बॉक्स में आपको मैसेज में लिखना होगा आप कर्फ्यू के दौरान बहार क्यों गए और आपको यह मैसेज सिर्फ 1024 शब्दों में लिखना होगा आपके पास यह आखिरी मौका होगा अपने किस काम से इस कर्फ्यू विओलेशन को के दौरान बाहर निकले।
  • इसके बाद इसके अटैचमैंट फोल्डर में जाकर अपने काम से जूडे दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • सभी बातों को एक बार फिर से चैक कर आप उसे सैंड कर सकते हैं।

इसके बाद इन सभी के आधार पर आप कुछ दिनों में अपना स्टेटस चैक कर सकते हैं। 

  • इकामा नंबर
  • जनम तिथि
  • violation objection number

इन सभी के नियमों को सीढ़ी बनाकर अपना जुर्माना माफ करने की अपील कर सकते हैं।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.