embassy खोला जाएगा
Saudi ने कतर को लेकर एक नया बयान जारी किया है। कहा गया है कि कुछ कतर की राजधानी दोहा में सऊदी के द्वारा embassy खोला जाएगा।
शनिवार को Kingdom’s Minister of Foreign Affairs Prince Faisal bin Farhan ने press conference के द्वारा इस बात की जानकारी दी।
कतर के साथ आपसी मन मुटाव खत्म
बताते चले कि 4 जनवरी को सऊदी ने कतर के लिए अपना बॉर्डर खोल दिया था। Gulf Cooperation Council (GCC) की सदस्यता वाले सभी देशों में ने कतर के साथ आपसी मन मुटाव खत्म करते हुए अपने संबंधों को नई दिशा देने की कोशिश में है।