सऊदी में फ्रॉड की दी गई जानकारी
सऊदी में निवासियों और प्रवासियों के लिए एक चेतावनी दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार बड़े संस्थान का नाम लेकर लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है। Absher platform ने इस बाबत चेतावनी जारी करते हुए सभी को सावधान किया है।
बताते चलें कि कहा गया है कि Absher platform के नाम पर आरोपी लोगों के साथ ठगी की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह के गलत मैसेज और फेक लिंक से बचकर रहने की जरूरत है, नहीं तो बड़े नुकसान से सामना हो सकता है।
GulfHindi Email Newsletter.
किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर न करें
लोगों से चेतावनी की गई है कि Absher के इस्तेमाल के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट और Absher app का ही इस्तेमाल करें। किसी के द्वारा भेजे गए लिंक पर कभी क्लिक न करें और न ही अपनी निजी जानकारी शेयर करें।