आसानी से कर पा रहे हैं उमराह के लिए पंजीकरण
सऊदी में उमराह के लिए पंजीकरण की शुरुवात हो चुकी है। लाखों लोग Nusuk platform के जरिए पंजीकरण कर रहे हैं। रमजान के दौरान Nusuk platform के लिए उमराह के लिए पंजीकरण करने वाले विदेशियों की संख्या 8 लाख के करीब पहुंच गई है। इस प्लेटफार्म के जरिए उमराह के इच्छुक लोग आसानी से पंजीकरण कर पा रहे हैं।
बताते चलें कि Ministry of Hajj and Umrah for Umrah Affairs के Assistant Undersecretary, Abdul Rahman Shams ने इस बात की जानकारी दी है। उमराह के लिए सऊदी से बाहर के लाखों लोग रमजान के दौरान “Nusuk” platform पर पंजीकरण कर रहे हैं। हज और उमराह मंत्रालय “Nusuk” application के द्वारा ही परमिट बुक करने की सुविधा दे रहा है।
GulfHindi Email Newsletter.
मंत्रालय के द्वारा लोगों को दी जा रही है सुविधा
मिली जानकारी के अनुसार इस ऐप को “Apple Store” या “Google Play” stores से डाउनलोड किया जा सकता है। अपनी सुविधानुसार डेट चुना जा सकता है। अपनी सुविधा के मुताबिक डेट चुन सकते हैं और परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपका वीजा पासपोर्ट आदि दुरुस्त होना चाहिए। सऊदी सिटीजन “Tawakkalna” application के द्वारा परमिट बुक कर सकते हैं।