सऊदी हज पर जा रहे हैं तो जरूरी बातों का ख्याल रखें
सऊदी में अगर आप हज यात्रा के लिए जा रहे हैं तो कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होगा ताकि किसी तरह की परेशानी सामने ना आए। तीर्थ यात्रियों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि हज यात्रा के दौरान वह Haj Visa पर होते हैं और इसलिए वह किसी तरह का बिजनेस नहीं कर सकते हैं।
इस बात का ख्याल तो ठीक है अगर आप हज वीजा पर किसी तरह के बिजनेस की कोशिश करते हैं तो अधिकारियों के द्वारा गिरफ्तार किए जाएंगे। दोनों पवित्र मस्जिद मे किसी तरह का फ्लैग या बैनर्स का इस्तेमाल नहीं करना है।
किसी भी सुरक्षा अधिकारी के साथ न करें बहस
अधिकारियों के द्वारा जल्दी सुझाव दिया गया है कि किसी भी तीर्थ यात्री को किसी भी सुरक्षा अधिकारी के साथ किसी तरह का बहस नहीं करना है। सभी का सम्मान करें। किसी तरह की स्मगलिंग या ट्रैफिकिंग न करें। तीर्थ यात्रियों के परिधान सभ्य होने चाहिए।
इन चीजों को लेकर सऊदी में न करें यात्रा
सऊदी में यात्रा कर रहे हैं तो अपने साथ narcotics, medicinal herbs, synthetic capore, peppermint, cystone, khammera, gutkha, khaini आदि प्रतिबंधित चीजों को लेकर यात्रा न करें।