पूरी खबर एक नजर,
- सऊदी में भीख मांगने को फाइनेंशियल फ्रॉड
- यह होगी सजा
- शिकायत करने की अपील की गई
भीख मांगने को फाइनेंशियल फ्रॉड के तौर पर देखा जाता है
सऊदी में भीख मांगने को फाइनेंशियल फ्रॉड के तौर पर देखा जाता है। इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाती है। Saudi Public Security ने अपने ट्विटर के माध्यम से इस बाबत चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि इसे बढ़ाने में सहभागी न बनें।
यह होगी सजा
बताते चलें कि कानून के मुताबिक अगर कोई ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसे कम से कम 6 महीने की जेल हो सकती है और 50000 रियाल का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। इसके अलावा ऐसे भी लोगों को पकड़ा जाता है जो पूरा गैंग चलाते हैं। इन लोगों को कम से कम एक साल की जेल हो सकती है और एक लाख रियाल का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।
इस तरह की हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत जरूर करें। मक्का और रियाद में 911 और दूसरे इलाके में 999 पर शिकायत की जा सकती है।