लाखों की संख्या में मजदूर जाते हैं विदेश 

भारत से खाड़ी देशों में काम करने के लिए लाखों की संख्या में लोग जाते हैं। जब वह अपने घर परिवार को छोड़कर जाते हैं तो उनके दिल पर क्या बितती होगी यह शब्दों में नहीं कहा जा सकता है। वो अपनी मिट्टी को छोड़ पराए देश में अपने ही परिवार के पालन पोषण के लिए जाते हैं। जब अपने प्रियजनों को छोड़कर वह दूर हो जाते हैं तब उन्हें अपने घर की कमी कितनी खलती होगी, एक ऐसी कमी जो कोई और पूरा नहीं कर सकता।

विदेश जाकर अपने घर परिवार की इज्जत मिट्टी में मिलाई

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो विदेश जाकर अपने घर परिवार की यादें, उनकी अहमियत और अपनी मर्यादा को भुला देते हैं। इस तरह की एक घटना सामने आई है जिसमें शादी के महज 10 महीने बाद सऊदी में काम करने गए मजदूर ने अपनी पत्नी को फोन पर तलाक दे दिया। यह घटना उत्तर प्रदेश के बहराइच की है।

पहले भी हो चुकी है दो शादियां 

करीब 10 माह पहले ही कोटवा निवासी रीना नामक पीड़िता की शादी फखरपुर थाने के निवासी के साथ हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक था। दो सप्ताह बाद ही वह सऊदी काम करने चला गया। अब धीरे धीरे रीना के ससुराल वाले अपना असली रंग दिखाने लगें।

रीना के सास ससुर उससे खूब मारपीट करने लगें। वहीं पति ने भी फोन पर ही सऊदी से तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले भी आरोपी विवाह दो शादी कर चुका है।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."