पासपोर्ट कार्यालय ने दी जानकारी
सऊदी में घरेलू कामगारों के जॉब ट्रांसफर को लेकर पासपोर्ट डिपारमेंट ने जानकारी दी है। General Directorate of Passports (Jawazat) के मुताबिक घरेलू कामगारों के ऑनलाइन जॉब ट्रांसफर में लगने वाला समय सीमा 7 दिन से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इसके अलावा अगर कामगार जॉब ट्रांसफर से संतुष्ट नहीं है तो वह Job Transfer Approval Services के जरिए प्रवासी घरेलू कामगार इस आवेदन को रिजेक्ट या अप्रूव कर सकता है।
कैसे किया जाता है जॉब ट्रांसफर?
घरेलू कामगारों का जॉब ट्रांसफर Absher platform के जरिए किया जाता है। सबसे पहले “My Services” पर जाएं, फिर “Services” पर, अब “Passports” पर क्लिक करें। इसके बाद approvals of service transfer चुनें।
घरेलू कामगार के जॉब ट्रांसफर के लिए यह शर्तें हैं जरूरी
जॉब ट्रांसफर के लिए कुछ शर्तों का मानना जरूरी है। जैसे कि सर्विस ट्रांसफर की मंजूरी 7 दिन के अंदर मिल जानी चाहिए। घरेलू कामगार का जॉब ट्रांसफर तभी किया जा सकता है जब उसका मौजूदा नियोक्ता इस बात के लिए राजी हो। इसके अलावा नए नियोक्ता को कामगार की मंजूरी का भी इंतजार करना होगा।