सऊदी में Ministry of Human Resources and Social Development के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Saudization की प्रक्रिया में कई और प्रोफेशन को जोड़ा जा रहा है। अब इस प्रक्रिया को अलग अलग सेक्टर के 269 professions में लागू कर दिया गया है।
Saudization का किया जा रहा है विस्तार
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Ministry of Health, the Ministry of Commerce, नगरपालिका हाउसिंग आदि को भी इसमें शामिल कर लिया गया है। इसमें engineering, accountancy, dentistry, और pharmacy को भी शामिल किया गया है। फार्मेसी और मेडिकल में जुलाई 2025 तक 35% तक का टारगेट पूरा किया जाएगा। वहीं हॉस्पिटल फार्मेसी में 65% का टारगेट तय किया गया है।
इसके अलावा यह भी कहा गया है कि कॉमर्स सेक्टर में अक्टूबर 2025 तक 40 फीसदी तक बढ़ोतरी की जाएगी वहीं दूसरे चरण में यह 70 फीसदी तक बढ़ोतरी की जाएगी। सऊदी Vision 2030 के तहत यह सारे फैसले लिए गए हैं। Saudization के तहत संबंधित सेक्टर्स में सऊदी नागरिकों के लिए सीट आरक्षित किया जा रहा है।