रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा रेपो रेट में बदलाव के बाद अब बैंकों के द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट में बदलाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। State Bank of India (SBI) ने भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में बदलाव किया है। बैंक में चुनिंदा टेन्योर के फिक्स डिपॉजिट पर 10 basis points की कटौती की घोषणा की है।
कब से लागू होंगी नई ब्याज दरें?
बताते चलें कि नई ब्याज दरें 15 अप्रैल 2025 से लागू होंगी। बैंक ने जनरल ग्राहकों और सीनियर सिटीजन के लिए 1 से लेकर 3 साल के टेन्योर पर 10 basis points की कटौती की घोषणा की है। इसके साथ ही बैंक ने स्पेशल “Amrit Vrishti” FD scheme को लॉन्च किया है। इस स्पेशल फिक्स डिपॉजिट में ग्राहकों को 444 दिनों के लिए पैसे जमा करना होता है।
SBI के द्वारा 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 3.50% से लेकर 6.9% ब्याज दर मिल रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन के लिए इस टेन्योर पर 4% से लेकर 7.50% ब्याज दर मिल रहा है। बैंक ने 1 साल से लेकर 2 साल से कम के टेन्योर पर ब्याज दर को 6.80% से घटाकर 6.70% कर दिया है। 2 साल से लेकर 3 साल से कम के टेन्योर पर ब्याज दर को 7.00% से घटाकर 6.90% कर दिया है।