फिक्स डिपॉजिट में निवेश करना किसी भी व्यक्ति के लिए अच्छा विकल्प माना जाता है क्योंकि इसमें किसी तरह का जोखिम नहीं होता। वहीं बैंकों के द्वारा स्पेशल फिक्स डिपॉजिट की सेवा भी दी जाती है जिसकी मदद से वह बढ़िया ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं। State Bank of India (SBI) के अभी कई स्पेशल फिक्स डिपॉजिट की सेवा दी जा रही है।
कितना मिल रहा है ब्याज दर?
बताते चले कि बैंक के द्वारा 3 करोड़ से कम रकम पर भी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की सेवा दी जा रही है। इसमें ग्राहकों को 3.5 per cent से लेकर 7.5 per cent ब्याज दर मिल रहा है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार जनरल ग्राहकों को 3.5 से लेकर 6.75 per cent ब्याज दर दिया जा रहा है और सीनियर सिटीजन को 4 से लेकर 7.5 per cent ब्याज दर दिया जा रहा है।
वहीं बैंक 7 से लेकर 45 दिन की टेन्योर पर जनरल पब्लिक को 3.5% और सीनियर सिटीजन को 4% ब्याज दर दिया गया है। 46 दिन से लेकर 179 दिन के टेन्योर पर जनरल ग्राहकों को 5.5% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 6% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है।
211 दिन से लेकर 1 साल से कम के टेन्योर पर जनरल ग्राहकों को 6.5% और सीनियर सिटीजन को 7% ब्याज दर मिल रहा है। 1 साल से लेकर 2 साल से कम के टेन्योर पर जनरल ग्राहकों को 6.8% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.3% ब्याज दर मिल रहा है। 5 साल से लेकर 10 साल तक के टेन्योर पर जनरल ग्राहकों को 6.5 ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.5% ब्याज दर दिया जा रहा है।