बैंक में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए State Bank of India (SBI) के द्वारा खुशखबरी सुनाई गई है। दरअसल एसबीआई के द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर 600 जॉब वैकेंसी निकाली गई है। इन पदों पर नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कब से कर सकते हैं आवेदन?
एसबीआई के प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू कर दी गई है और यह आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2025 तक चलने वाली है। इस बात का ध्यान रखना होगा कि कुछ चुनिंदा शर्तों को पूरा करने के बाद उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आवेदक के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
इसके अलावा Medical, Engineering, Chartered Accountant, Cost Accountant आदि की डिग्री वाला व्यक्ति भी आसानी से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कितने चरणों में होगी परीक्षा ?
बताते चलें कि यह परीक्षा तीन चरणों में होगी। Phase 1 में Preliminary Examination लिया जाएगा। Phase II में Main Examination लिया जाएगा और फेज III में psychometric test लिया जाएगा। General, EWS/ OBC कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क ₹750 वहीं SC/ ST/ PwBD के लिए यह निशुल्क है।