बैंकिंग प्रक्रिया को आसान करने की कोशिश
Bank की तरफ से ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती है और बैंकिंग प्रक्रिया को आसान करने की हर संभव कोशिश की जा रही है। लेकिन इसी बीच ग्राहकों के साथ ठगी के मामलों में बढ़ोतरी भी हुई है। फिलहाल ही कई SBI ग्राहकों को अकाउंट लॉक होने का मैसेज प्राप्त हुआ है।
ग्राहकों को एक मैसेज आ रहा है जिसमें लिखा है कि उनका अकाउंट तत्कालीन तौर पर बंद कर दिया गया है। इसके साथ एक लिंक भी दिया गया है जिसपर क्लिक कर परेशानी को ठीक करने की सलाह दी जा रही है।
आपको ऐसा मैसेज आए तो क्या करें?
सरकारी विभाग PIB Fact Check ने अपनी जांच में इस मैसेज को फेक पाया है। यह सुझाव दिया गया है कि अगर आपको भी कोई ऐसा मैसेज मिलता है जिसमें कहा जाता है कि आपका अकाउंट तत्कालीन तौर पर बंद कर दिया गया है और उसके साथ एक लिंक दिया जाए तो उसपर कभी क्लिक न करें।
अगर आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो आप अपने सारे पैसे को देंगे। फोन, मैसेज या ई मेल कहीं भी किसी अनजान के द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। सारा पैसा अकाउंट कट जायेगा।
ध्यान रखें कि एसबीआई के द्वारा आइडेंटिफिकेशन के लिए किसी तरह का कॉल, मैसेज या फोन नहीं किया जाता है।
A #Fake message impersonating @TheOfficialSBI claims that recipient's account has been temporarily locked due to suspicious activity#PIBFactCheck
✖️Never respond to emails/SMS asking to share your banking details
✔️Report such messages immediately on report.phishing@sbi.co.in pic.twitter.com/9SMIRdEXZA
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 16, 2023