स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑनलाइन सेवाओं में आई तकनीकी खराबी के कारण ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। बैंक में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बात की जानकारी दी है। उसके बाद लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी शुरू कर दी।
सोशल मीडिया X पर बैंक ने दी जानकारी
बताते चलें कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अचानक से ग्राहकों ने यह शिकायत शुरू कर दी थी कि बैंक की ऑनलाइन सेवाएं काम नहीं कर रही हैं। ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग में परेशानी आ रही थी। यह घटनाएं 11 मार्च 2025 की है जब करीब शाम 3:00 बजे ग्राहकों को पेमेंट में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।
इसके बाद एसबीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि यूपीआई में तकनीकी खराबी होने के कारण ग्राहकों को पेमेंट में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बैंक ने यह सलाह दिया कि अभी फिलहाल के लिए ग्राहक यूपीआई लाइट सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाद में बैंक में बताया कि शाम करीब 5:00 बजे तकनीकी खराबी को ठीक कर लिया गया और ग्राहक पेमेंट कर पा रहे हैं।
https://x.com/TheOfficialSBI/status/1899389997188526146?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1899389997188526146%7Ctwgr%5E00c33dfb9e0309a7ffc227fe3ce9f3f1c8c1c133%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-12625186672237906348.ampproject.net%2F2502032353000%2Fframe.html