Bank की वेबसाईट से प्राप्त कर सकते हैं अनक्लेमेड अमाउंट की डिटेल
RBI के अनुसार सभी बैंकों को अपनी वेबसाईट पर “Unclaimed Deposits” के अकाउंट को दर्शाना अनिवार्य है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार ग्राहक बैंक ब्रांच जाकर भी क्लेम फॉर्म को भरकर अपने पैसे के लिए क्लेम कर सकते हैं। अगर आप भी एसबीआई ग्राहक हैं तो आप आसानी से अपना जरूरी KYC documents के साथ एसबीआई बैंक ब्रांच में जाना होगा।
पर्याप्त केवाईसी के साथ आप आसानी से अकाउंट को फिर से एक्टिवेट किया जा सकता है। रिक्वेस्ट के आधार पर बैंक आसानी से आगे की कार्यवाही करेगा।
SBI ग्राहकों के लिए क्लेम करने की आसान है प्रक्रिया
ग्राहक आसानी से बैंक में क्लेम कर सकता है। ग्राहक रिक्वेस्ट लेटर के साथ एसबीआई ब्रांच जा सकता है। ब्रांच में वह रिक्वेस्ट लेटर, आइडेंटिटी प्रूफ, एड्रेस और लेटेस्ट फोटोग्राफ लेकर जाना होगा। वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट ऑपरेट होने लगेगा और ट्रांजैक्शन की अनुमति मिल जाएगी। एसबीआई ब्रांच में Legal Heir / Nominee जाकर इन कागजात को सबमिट कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक के द्वारा निर्धारित एडिशनल डॉक्यूमेंट भी जमा करना होगा।
कैसे पता करें अपने unclaimed deposits की डिटेल?
बताते चलें कि RBI के द्वारा 17 अगस्त 2023 को web portal ‘UDGAM’ को लॉन्च किया गया है। इस वेब पोर्टल की मदद से अलग अलग बैंकों के unclaimed deposits की डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।