BYD ने अपने Sealion 7 के लिए भारत में आधिकारिक बुकिंग की घोषणा कर दी गई थी। इसकी बुकिंग 18 जनवरी 2025 से शुरू कर दी गई है। कोई भी ग्राहक इसे Rs 70,000 के टोकन अमाउंट से बुकिंग कर सकेगा और यह ऑफर केवल 17 फरवरी 2025 तक लागू रहेगा।
पहले 70 कस्टमर को मिलेगी सुविधा
बताते चलें कि Sealion 7 के लिए बुकिंग करने वाले पहले 70 कस्टमर को promotional booking offer के तहत बेनिफिट दिया जाएगा। वहीं ग्राहकों को 7-year/ 1,50,000km warranty और complimentary 7kW AC home charger की भी सुविधा दी जाएगी।
अभी फिलहाल BYD के द्वारा भारत में eMax 7, Atto 3, और Seal इलेक्ट्रानिक व्हीकल उपलब्ध है। वाहनों के लिए टेस्ट ड्राइव शुरू कर दिया गया है।
BYD Sealion 7 की क्या है स्पेसिफिकेशन?
BYD Sealion 7 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Premium battery-powered crossover में single-motor, rear-wheel drive configuration दिया गया है। वहीं Performance battery-powered crossover में dual-motor, all-wheel drive configuration दिया गया है। दोनों वेरिएंट में 82.5 kWh battery pack दिया गया है। 15.6-inch rotating touchscreen display, 4-spoke multifunction steering wheel, ventilated front seats, head-up display (HUD) दिया गया है।