फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना किसी भी ग्राहक के लिए सुरक्षित माना जाता है। Bank की फिक्स डिपॉजिट में निवेश करने पर किसी तरह का खतरा नहीं होता है। ऐसे में इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि बैंक में निवेश से पहले उसके ब्याज दरों के बार में जानकारी प्राप्त करें। बैंक के द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में अक्सर बदलाव किया जाता है। AU Small Finance bank ने भी अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है।
AU Small Finance bank में कब से लागू हो रहा है नया ब्याज दर?
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नया ब्याज दर 20 जनवरी 2025 से लागू होने वाला है। जनरल ग्राहकों को सबसे अधिक 8.10% और सीनियर सिटीजन को 8.60% ब्याज दर लाभ दिया जाएगा। बैंक जनरल ग्राहकों को 3 करोड़ से कम रकम पर 3.75% और अधिकतम 8.10% ब्याज दर दे रहे हैं।
बैंक 7 Days से लेकर 1 Month 15 Days पर ग्राहकों को 3.75% ब्याज दर, 6 Months 1 Day से लेकर 12 Months के टेन्योर पर 7.25% ब्याज दर, 24 Months 1 Day से लेकर 36 Months के टेन्योर पर 7.50% ब्याज दर, 36 Months 1 Day से लेकर 45 Months के टेन्योर पर 7.50% ब्याज दर और 60 Months से लेकर 120 Months के टेन्योर पर 7.25% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।