अगर आप कम कीमत में नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं। अमेजॉन पर ऐसे कहीं डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं जिसकी मदद से काफी कम कीमत में स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। acer 100 cm (40 inches) I Pro Series Full HD Smart LED Google TV पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसे 5 में से 3.9 स्टार और 3,730 ratings दिया गया है।
क्या है इसकी खासियत?
इस स्मार्ट टीवी में Full HD (1920 x 1080) रेजोल्यूशन और 60 Hertz रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है। 178 Degree wide viewing angle दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Dual band Wifi दिया गया है। इसमें 1.5GB RAM, 16GB Storage , Watchlist, Personal Profile, Kids Profile, Google Assistant और Voice enabled Smart Remote दिया गया है। यह Netflix, Prime Video, YouTube, Disney+Hotstar को सपोर्ट करता है। इसपर एक साल की वारंटी दी जा रही है।
क्या है इसकी कीमत?
इसकी कीमत की बात करें तो इसमें M.R.P.: ₹37,999 दिया गया है लेकिन इसपर 55% की छूट दी जा रही जिसके बाद इसकी कीमत ₹16,999 हो जाती है। ₹824 की ईएमआई पर इसे खरीद सकते हैं।