13 वर्षीय बालिका के हांथ में ही स्मार्टफोन ब्लास्ट कर गया
सऊदी में एक 13 वर्षीय बालिका के हांथ में ही स्मार्टफोन ब्लास्ट कर गया। दरअसल, यह घटना सऊदी के Northern Border इलाके में गुरुवार सुबह हुई। बच्ची ने फोन को चार्ज करने के लिए लगा रखा था और फोन को हांथ में लेकर ही सो गई थी। उसकी हांथ में ही आग लग गई जिसके बाद इसकी चीख पुकार सुनकर सभी उठ गए।
बच्ची के हांथ में ही जलते फोन को देखकर सभी डर गए। उसे तुरंत Rafha Central Hospital में भर्ती कराया गया है। ऐसे में इस तरह की घटनाएं अक्सर देखने को मिलती है। आइए जानते हैं कि स्मार्टफोन में आग क्यों लगती है और इससे कैसे बचा जा सकता है।
GulfHindi Email Newsletter.
क्यों लगता है फ़ोन में आग?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब बैट्री में गर्मी बढ़ जाती है तब केमिकल रिएक्शन होता है और इसी कारण स्मार्टफोन में आग लग जाती है।
इससे बचने के लिए फोन को ओवरचार्ज न करें। नकली चार्जर का इस्तेमाल न करें। अपने फोन पर दबाव न डालें और समझदारी से इस्तेमाल करें। अगर किसी कारणवश फोन का तापमान बढ़ जाए तब उसे तुरंत स्विच ऑफ कर दें। ऐसा कर आप खतरनाक हादसों से बच सकते हैं।