फ्रॉड खबरों से रहें बचकर
सोशल मीडिया पर फैल रही खबरों से सावधान रहना जरूरी है। अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और आपके पास कई तरह की खबरें आती है तो उनकी सत्यता की जांच किए बिना उन पर यकीन करना सही नहीं है। इसलिए आपको सोशल मीडिया का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए और सोशल मीडिया पर आने वाली हर तरह की खबरों से सतर्क रहना चाहिए।
हाल ही में एक ऐसी खबर तेजी से वायरल हो रही है जिसके बारे में जानना जरूरी है। ग्राहकों को एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों के द्वारा कॉल किया जा रहा है। कॉल में यह बताया जाता है कि कस्टम अधिकारी के द्वारा ग्राहक का कुछ ऐसा प्रोडक्ट जब्त किया गया है जिसे वापस पाने के लिए उन्हें निर्देशों का पालन करना होगा।
ऐसे में अगर कोई ग्राहक यह कहता है कि वह प्रोडक्ट उसका नहीं है तो उसे कैंसिल करने का आग्रह किया जाता है। इसके लिए भी निर्देशों के पालन की अपील की जाती है।
क्या है सच्चाई?
पीआईबी फैक्ट चेक ने अपनी जांच में इस खबर को फ्रॉड पाया है। यह बताया गया है कि कस्टम अधिकारियों के द्वारा ऐसी किसी भी तरह का कॉल या मैसेज नहीं किया जाता है। अगर आपके पास किसी तरह का कॉल या मैसेज आता है तो अपनी पर्सनल डिटेल शेयर न करें।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1735577756489204206?t=_5AVZQjUrKllrg51bdlvig&s=08