सऊदी अरब में शुक्रवार को फिर से संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या नए संक्रमित लोगों से ज़्यादा आयी है. सऊदी रिपोर्ट्स के

अनुसार 2642 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 2693 लोगों के ठीक होने की सूचना भी सऊदी अरब के मंत्रालय ने जानकारी दी है. ये आंकड़े पिछले 24 घंटों के हैं और कुल आंकड़ों की बात करें तो संक्रमित लोगों की संख्या 67,719 और ठीक होने वाले लोगों की संख्या 39, हज़ार तीन हो गई है.
 
साऊदी सऊदी किंगडम के मंत्रालय ने 13 मौतों की भी सूचना जारी की है और कूल देहांत की संख्या ख़बर लिखे जाने तक 369 बतायी गई है.
 
नए संक्रमण की लिस्ट:
रियाद:856
जेद्दा: 403
मक्का: 289
मदीना: 205
दम्मम: 194
 

ع / عام / محافظ رفحاء يتفقد المباني التعليمية التي خصصت مؤقتاً لسكن العمالة الوافدة (واس)1441-08-29 هـ

 
62% संक्रमित प्रवासी कामगार हैं और मात्र 38% नए मामले साउदी नागरिकों के हैं.GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment