देश विदेश आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। Himalayan nation’s civil aviation authority के द्वारा नई अपडेट जारी की गई है जितना कहा गया है कि दो भारतीय एयरलाइन को नेपाल से आवागमन करने की अनुमति दी गई है।
SpiceJet से कर सकते हैं नेपाल यात्रा
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि स्पाइसजेट कोविड-19 के पहले नेपाल के लिए रेगुलर फ्लाइट की सेवा दे रहा था। Air India Express के द्वारा भी अब विमानों की सेवा दी जाएगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस काठमांडू के Tribhuvan International Airport (TIA) से फ्लाइट्स की सेवा प्रदान करेगा।
अभी फिलहाल एयर इंडिया और इंडिगो के द्वारा ही नेपाल और भारत के बीच विमान का संचालन किया जा रहा है। लेकिन अब जल्द ही SpiceJet और Air India Express के द्वारा भी विमानों के संचालन की सुविधा दी जाएगी। TIA से विमान का संचालन 1 अप्रैल से शुरू कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर पूरे 18 घंटे की की फ्लाइट सेवा दी जाती है।