Staff Selection Commission (SSC) एमटीएस का फॉर्म डालने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। एसएससी ने Multi-Tasking Staff Exam के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इसके साथ ही SSC MTS Havaldar Paper 1 के लिए भी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।
कब है एग्जाम?
बताते चलें कि multi tasking (non-technical) staff, और havaldar (cbic & cbn) का एग्जाम 30 सितंबर और 14 नवंबर को होने वाला है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ डालना होगा। फिर स्क्रीन पर एडमिट कार्ड शो करेगा। इसके बाद एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकेगा।
कितने देर चलेगी परिक्षा?
यह एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी जो कि 45 मिनट के दो सेशन में आयोजित की जाएगी। दोनों ही सेशन को पूरा करना जरूरी होगा। दोनों सेशन की परीक्षा एक ही दिन कराई जाएगी। पहले सेशन में क्वेश्चन पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी लेकिन दूसरे सेशन में क्वेश्चन पर नेगेटिव मार्किंग होगी।