बैंक कर रहे हैं ब्याज दरों में बदलाव
RBI के द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद कई बैंकों ने अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। SBI, HDFC, ICICI , Axis समेत कई बैंक अपने फिक्स डिपॉजिट, RD और सेविंग अकाउंट के ब्याज दरों में बदलाव कर चुके हैं। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक के टेन्योर पर अलग अलग ब्याज दरों का लाभ दे रहा है। नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों ने भी अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।
GulfHindi Email Newsletter.
Sundaram Finance Ltd. (SFL) ने बढ़ाया ब्याज दर
बताते चलें कि Sundaram Finance Ltd. (SFL) ने भी अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी किया है। नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ने अपने 1 से लेकर 3 साल के टेन्योर पर सीनियर सिटीजन और नॉन सीनियर सिटीजन को अलग ब्याज दरों का लाभ दे रहा है। नई ब्याज दरें आज यानी कि 16, मार्च 2023 से लागू हो जाएंगी।
इतना मिल रहा है ब्याज दर
नॉन सीनियर सिटीजन के लिए 12 महीने के डिपॉजिट पर ब्याज दरों को 7.45% कर दिया गया है जो कि पहले 7.20% था। वहीं 24 महीने से लेकर 36 महीने के टेन्योर पर 7.75% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 12 महीने के टेन्योर पर सीनियर सिटीजन को 7.95% ब्याज दर मिल रहा है जो कि पहले 7.70% था। 24 महीने से लेकर 36 महीने के टेन्योर पर 8% का ब्याज दर मिल रहा है।