ब्लॉगिंग शुरू करने के नाम पर एक बड़ा फर्जीवाड़ा आज हमने खुद देखा है. कहीं और से प्रूफ लेने की जरूरत नहीं बल्कि यह फर्जीवाड़ा हमारे साथ खुद हो गया. लोगों को ₹5000 में ब्लॉगिंग शुरू करा देने के नाम पर वेबसाइट चलाने वाला Anand kumar Theme9.net scammer निकला.
Youtube Web Insights नाम से चैनल चलाने वाला यहां Scammer Anand Kumar Theme9.net पर अपना fake service बेचता है. टेक्नोलॉजी की जानकारी रखने के नाम पर यूट्यूब पर अच्छे अच्छे बड़े-बड़े वीडियो डालता है और फिर लोगों को वहां से रिझा कर अपने वेबसाइट तक लाता है.
लोगों को बताता है कि वह उसके ब्लॉगिंग वेबसाइट को शुरू कर देगा. लोगों को जबरदस्त लाखों में कमाने के सुनहरे दिन भी दिखाता है. यही से वह ठगी करना शुरू करता है.
हमारी टीम ने 2 वेबसाइटों पर Theme9.net Service खरीदा. WP-Rocket नाम का Plugin इंस्टॉल करके webinsights.in के ईमेल आईडी (no-reply@webinsights.in) से इसके टीम ने मैसेज भेजा कि आपका काम पूरा हो गया है और आपका सर्विस डेलेवर हो गया है. हमने जब अतिरिक्त सेवा इसी ईमेल पर माँगा तो हमें तुरंत जवाब आया लेकिन जब हमने समस्या और FIR करने की बात की तो अन्य लोगो के शिकायत की तरह हमे भी जवाब नहीं आया।
Plugin Bug करके हैकिंग का दिया झांसा.
इसके टीम ने हमारे वेबसाइट में इस प्लगइन को इंस्टॉल करने के साथ ही इसमें बग डाल दिया था जिसके वजह से हमारे टीम में काम कर रहे हैं लोगों को और अन्य Login User को सब कुछ सामान्य लगा लेकिन जो लोग सामान्य तौर पर लिंक क्लिक करके हमारी खबरें पढ़ रहे थे उन्हें लगातार किसी भी लिंक क्लिक के साथ फाइल डाउनलोड होने लगे.
जब हमने खुद इस प्लगइन को हटाया और साथ ही इन सारी चीजों को ठीक किया तब जाकर हमारा वेबसाइट ठीक हो सका.
- Theme9.net wp-rocket plugin disable किया
- हमने .htaccess delete किया
- हमने Wp-config.php से cache को disable किया
- हमने wp-content foder के भीतर cache folder delete किया
इसके बाद हमने जब अपने वेबसाइट को दोबारा से लोड किया तो यह सामान्य तौर पर लोड हो रहा था।
लेकिन जैसे ही हमने दोबारा से webinsights.in, theme9.net के द्वारा दिए गए wp-rocket plugin एक्टिवेट किया दोबारा से वही समस्याएं शुरू हो गए और हमारा पूरा वेबसाइट हैक हो गया. हमने दोबारा से फिर ठीक करने के लिए ऊपर बताए गए प्रक्रिया को दोहराया और अपने वेबसाइट को सामान्य किया.
आपको बताते चलें कि जब इस बारे में हमने अपने साथियों से बात किया तो कई साथियों ने अपने साथ हुए कुछ इसी प्रकार के घटनाक्रम के कहानियों को बताया जिसमें पहले सर्विस और बाद में hack हो जाने के सर्विस इत्यादि को लेकर scam किया गया.
जब हम लोगों ने इसकी और जांच पड़ताल की तो ऑनलाइन इंटरनेट पर कई लोगों ने पैसे लेकर काम नहीं करने वाले Review साझा किए हैं.
Review link: https://www.trustpilot.com/review/theme9.net
इस पूरे मामले के सामने आने के बाद हमारी टीम ने जब लीगल टीम से संपर्क किया तब लीगल टीम ने साइबर अपराध रजिस्टर करने के लिए सुझाव दिया जिसके उपरांत दोनों वेबसाइट (theme9.net, webinsights.in) और उसके promoter Anand Kumar पर FIR दर्ज करने के लिए भी कार्यवाही को आगे बढ़ाया है.
इतना ही नहीं 100% गारंटी के साथ Google Adsense Approval जैसे सेवाओं का भी विज्ञापन इसके वेबसाइट पर देखा गया जोकि सरासर SCAM है और गूगल इस प्रकार के किसी भी सेवाओं को सपोर्ट नहीं करता है.