संयुक्त अरब अमीरात में दुबई पुलिस क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर बनकर लोगों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कहा गया है कि तीनों गिरफ्तार किए गए आरोपी पाकिस्तानी है।
कंपनी के ऑफिस के दो पीड़ितों के साथ किया गया था लूटपाट
बताते चलें कि अधिकारियों ने बताया है कि आरोपियों ने कंपनी के दो लोगों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। यह कंपनी Naif इलाके के एक बिल्डिंग में है जहां 7 मार्च 2024 को लूटपाट की गई थी। घटना के अनुसार आरोपियों ने पहले पीड़ित जो कि भारतीय नागरिक था उसके साथ बदसलूकी की थी जब वह ऑफिस का दरवाजा खोल रहा था।
आरोपी ने खुद को क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट का बताया और पीड़ित का Samsung S32 Ultra phone जब्त कर लिया। इसके बाद दूसरा पीड़ित जो कि भारतीय नागरिक था वह भी ऑफिस में आया। आरोपियों ने उसका iPhone 14 Pro छीन लिया। साथ ही उन्होंने ऑफिस के ड्रॉवर से Dh322,000 की चोरी भी कर ली। आरोपियों को एक साल जेल की सजा सुनाई गई है और उन्हें जेल की सजा पूरा करने के बाद डिपोर्ट कर दिया जाएगा।