तीन प्रवासियों ने धमाल मचाया और अपने घर Dh100,000 यानि कि करीब 22 लाख रुपए ले गए
Mahzooz के Super Saturday draws में तीन प्रवासियों ने धमाल मचाया और अपने घर Dh100,000 यानि कि करीब 22 लाख रुपए ले गए। उन्होंने बताया है कि इस वह अपने घर बिजनेस करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इन खुशकिस्मत प्रवासियों में दो Filipinos और एक नेपाली कामगार शामिल है।
GulfHindi Email Newsletter.
इनकी बदल गई किस्मत
35 वर्षीय Filipino नागरिक इस जीत से काफी खुश हैं। वह पिछले तीन सालों से यूएई में रह रहे हैं और शारजाह के एक recycling company में काम करते हैं। वह 50 से भी अधिक बार इसमें भाग ले चुके हैं लेकिन हार नहीं मानी और नतीजा सबके सामने है। वह पैसों को अपने परिवार और बिजनेस में लगाएंगे।
वहीं 35 वर्षीय Filipino नागरिक Kervin का भी नाम इन्हीं विजेताओं में शामिल है। वह पिछले 7 सालों से दुबई में रहते हैं और एक ज्वेलरी शॉप में ऑफिस बॉय के रूप में काम करते हैं। इन्हें जब इस जीत की खबर मिली तो खुशी के आंसू रुक नहीं रहे थे और उन्हें रात भर नींद नहीं आई।
इनके अलावा यह सौभाग्य 56 वर्षीय नेपाली नागरिक Faguni को मिला है, उन्होंने भी 22 लाख जीत लिए हैं। वह अबू धाबी में पिछले 11 सालों से रहकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जायेगी।