रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा महंगाई को कम करने के लिए हाल ही में किए गए बैठक के उपरांत कई फैसले लिए गए जिसमें रेपो रेट में बढ़ोतरी की गई. इसके बावजूद महंगाई कम होने के बजाएं और ऊपर बढ़ती चली गई है. अब RBI ने भारत सरकार को इंधन पर टैक्स कटौती करने के लिए कहा है.
राइटर ने बताया कि अब महंगाई को कंट्रोल करने के लिए भारत के केंद्रीय बैंक ने सरकार से कुछ जरूरी उपाय करने के लिए दरख्वास्त किया है जिसमें इंधन के ऊपर टैक्स कटौती मुख्य रूप से शामिल है.
दिसंबर में भारत की महंगाई दर 5.72% थी वहीं जनवरी में या घटने के बजाय बढ़कर 6.52% हो गई. भारत में इस बढ़ते हुए महंगाई दर को कंट्रोल करने के लिए भारत सरकार फरवरी के महंगाई दर के डाटा का इंतजार करेगी और उसके उपरांत इस पर निर्णय लेगी.
मौजूदा वक्त में खाद्य महंगाई दर ज्यादा है जिसमें दूध, मक्का और उससे जुड़े अन्य प्रोडक्ट, सोया तेल इत्यादि काफी ज्यादा तेजी से महंगे हुए हैं. RBI के द्वारा दिए गए सुझाव के अनुसार सरकार जल्द ही मक्का पर इंपोर्ट ड्यूटी कम कर सकती है.
वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम पहले की तुलना में ज्यादा स्टेबल हुए हैं और साथ ही साथ कम ही हुए हैं. हाल में कम हुए कच्चे तेलों के दाम के फायदे आम लोगों तक नहीं पहुंचे हैं और सेंट्रल गवर्नमेंट के तरफ से कम किए जाने वाले टैक्स के वजह से यह जल्द ही दोबारा से सस्ता होगा और आम लोगों को सीधा राहत पहुंचेगा. सरकार ने विंटरफॉल टैक्स बढ़ाकर कई दफा अपने कमाई को बढ़ाया है.