देशभर में रोज प्रतिदिन आपने नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस वे की कहानी सुना होगा. एक शहर से दूसरे शहर के कनेक्टिविटी काफी तेजी से बदल रही है और जो सबसे तेजी से बदल रहा है वहां इन सड़कों पर यात्रा करने के लिए दिया जाने वाला टोल टैक्स. अभी हाल ही में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वह जल्द ही पूरे देश भर में टोल टैक्स बूथ को हटा देंगे और वाहनों के नंबर प्लेट सिस्टम को दोबारा से बदलेंगे ताकि टोल टैक्स कलेक्शन ऑटोमेटिक तरीके से हो सके और साथ ही साथ उतना ही टोल कटे जितना लोगों ने सफर किया हो.
दुबारा से बदलना पड़ेगा सारे गाड़ियों का नंबर प्लेट. GPS से Toll Tax वसूली को हरी झंडी
टोल टैक्स भरने का फैसला और दिल्ली आना जाना हुआ महंगा.
मार्च महीना खत्म होने के हैं, और अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है. अप्रैल की 1 तारीख से कई चीजें बदल जाएंगी और उसमें सबसे तेजी से और पहले दिन से लागू होने वाला है वह है दिल्ली आने जाने के लिए टोल टैक्स.
1 अप्रैल से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का सफर महंगा हो जाएगा और टोल टैक्स के दरों में 10% की बढ़ोतरी कर दी जाएगी. दिल्ली मेरठ आने जाने के लिए प्राइवेट कार वाहन चालकों को अब ₹160 का टोल टैक्स देना होगा वही व्यवसायिक और भारी वाहनों के टोल टैक्स की दरें अलग होंगी. यह दर बढ़ोतरी का दिल्ली आने जाने वाले सारे ExpressWay पर लागू होगा.
1 अप्रैल 2023 से और भी बहुत कुछ बदल जाएगा.
- वाहनों की कीमतों में इजाफा देखने को 1 अप्रैल से देखने को मिलेगा.
- कई ज्यादा ब्याज देने वाले फिक्स डिपाजिट स्कीम 1 अप्रैल से पूर्व घोषित तिथि के वजह से समाप्त हो जाएंगे और उन स्कीम का लाभ आप नहीं ले सकेंगे.
1 अप्रैल से इन लोगों का PAN हो जायेगा निष्क्रिय, जानें किस तरह बच सकते हैं इस मुसीबत से