Toyota Rumion Waiting Period: हाल ही में भारत के अंदर टोयोटा कंपनी ने अपनी 7-सीटर गाड़ी रूमियों को लांच किया जिसकी कीमत 10.29 लाख रुपए से शुरू होती है बेस वेरिएंट के लिए और टॉप वेरिएंट की कीमत 13.68 लख रुपए से शुरू होती है। इस गाड़ी की बुकिंग दनादन हो रही है, जिससे गाड़ी का वेटिंग पीरियड बढ़ गया है।
Toyota Rumion Waiting Period: बुकिंग के बाद करना पड़ेगा इतना इंतजार
इस गाड़ी का जो पेट्रोल वाला मॉडल है उसे बुक करने के बाद 26 हफ्तों तक का इंतजार करना पड़ सकता है। अगर इस महीने में कन्वर्ट करें तो लगभग आपको 5 से 6 तक का इंतजार करना पड़ सकता है और सीएनजी मॉडल में इस गाड़ी को बुक करने के बाद 78 हफ्तों यानी की 1.5 साल का इंतजार करना पड़ सकता है।
कई फैक्टर पर करेगा डिपेंड
इस गाड़ी का ये वेटिंग पीरियड लोकेशन-टू-लोकेशन, स्टॉक की अवेलेबिलिटी, कलर ऑप्शन और दूसरे फैक्टर पर भी डिपेंड करेगा। इस वेटिंग पीरियड के बारे में और अधिक जानने के लिए आप अपने नजदीकी टोयोटा ऑथराइज्ड डीलरशिप से भी कांटेक्ट कर सकते हैं।