पूरी खबर एक नजर,
- ट्रैफिक जुर्माने पर 25 से 35 फीसदी तक की डिस्काउंट की घोषणा
- इस तरह करें भुगतान
ट्रैफिक जुर्माने पर 25 से 35 फीसदी तक की डिस्काउंट की घोषणा
अबू धाबी पुलिस ने ट्रैफिक जुर्माने पर 25 से 35 फीसदी तक की डिस्काउंट की घोषणा की है। अबु धाबी में ने अपील की है कि वाहन चालकों को जल्द ही जुर्माना चुका देना चाहिए ताकि वह छूट का लाभ उठा सकें।
बताते चलें कि उल्लंघन के दो महीने के अंदर जुर्माना चुकाने पर 35 फीसदी की छूट और उल्लंघन के एक साल के अंदर जुर्माना चुकाने पर 25 फीसदी की छूट दी जा रही है।
क्या होगी प्रक्रिया?
छूट का लाभ उठाने के लिए किसी स्पेशल प्रक्रिया की जरूरत नहीं होगी। यह छूट उल्लंघन के हिसाब से सभी को दी जा रही है।
Abu Dhabi Police की website – https://es.adpolice.gov.ae/TrafficServices/FinesPublic/Inquiry.aspx?Culture=en या Abu Dhabi Police app के द्वारा जुर्माना चुकाया जा सकता है।