भारत-पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित 15 देशों के यात्रियों को एक नई छूट
फ्लाई दुबई की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार भारत-पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित 15 देशों के यात्रियों को एक नई छूट दी गई है। निर्देश के मुताबिक अब किसी भी टाइप के वीजा पर यूएई में प्रवेश की अनुमति होगी।
किन्हें मिली है छूट?
Bangladesh, the Democratic Republic of the Congo, India, Indonesia, Liberia, Namibia, Nepal, Nigeria, Pakistan, Sierra Leone, Sri Lanka, South Africa, Uganda, Vietnam और Zambia से August 30, 2021, 12:01am से किसी भी टाइप का वीजा रखने वाले यात्री को दुबई में प्रवेश की अनुमति होगी।
यूएई में किसी अथॉरिटी से यात्रा की अनुमति जरूरी होगी
लेकिन यूएई में किसी अथॉरिटी से यात्रा की अनुमति जरूरी होगी। अगर आपके पास visit visa, entry permit है तो इस अनुमति की जरूरत नहीं है। वहीं UAE resident visa holders को Federal Authority for Identity and Citizenship (ICA) या Dubai residency visa holders को General Directorate of Residency and Foreigners Affairs की अनुमति लेनी होगी।