कई इलाकों में ट्रक के प्रवेश पर पाबंदी
ओमान में वाहन चलाने वाले लोगों के लिए अलर्ट है। चुनिंदा इलाकों में ट्रक के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। रॉयल ओमान पुलिस ने कहा है कि कई रोड पर ट्रक को प्रवेश को रोक दिया गया है। कई इलाकों में गुरुवार से लेकर शनिवार तक ट्रक के प्रवेश पर पाबंदी है। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि ट्रैफिक पर किसी तरह का भीड़ न लगी। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
GulfHindi Email Newsletter.
जारी हुआ अलर्ट
रॉयल ओमान पुलिस ने कहा है कि Muscat Governorate के मेन रोड, Al Dhakhiliyah Road (Muscat-Bidbid Bridge) और Al Batinah Highway (Muscat -Shinas) पर गुरुवार से लेकर शनिवार तक ट्रक के प्रवेश पर पाबंदी होगी।
टाईम टेबल कुछ इस प्रकार है
1- Thursday : 12:00 PM से लेकर 4:00 PM
2-Saturday : 4:00 PM से लेकर 10:00 PM