सर्विस से हटाया गया, ऐसी होली पड़ी महंगी
Holi का त्योहार सभी के लिए खुशियां लेकर आए, ऐसी कामना की जाती है लेकिन किसी भी परिस्थिति में यह सारी शुभकामनाएं तभी काम आती हैं जब व्यक्ति अपना काम जिम्मेदारी से करे। गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपने साथ केवल परेशानियां लेकर आता है। खासकर तब जब आप कई जिंदगियों को लेकर चल रहे हैं। फ्लाईट ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में दो पायलट को सर्विस से हटा दिया गया है।
GulfHindi Email Newsletter.
डेक के सेंटर कंसोल के ऊपर रखा था कोल्ड ड्रिंक्स और गुजिया
दरअसल, यह घटना पिछले पिछले बुधवार को दिल्ली-गुवाहाटी फ्लाइट में हुई थी जो काफी खतरनाक मोड़ ले सकती थी। पायलटों ने फ्लाइट डेक के सेंटर कंसोल के ऊपर ऐसी लापरवाही दिखाई जिसका कोई सोच नहीं सकता। उन्होंने कंसोल के ऊपर कोल्ड ड्रिंक का एक कप रख दिया था। इसका तस्वीर जब इंटरनेट पर आई तो सनसनी मच गई।
वायरल हो गई तस्वीर, कहा की जाएगी कार्यवाही
तस्वीर सामने आने के साथ ही वायरल हो गई। बता दें कि कॉकपिट के अंदर अच्छी तरह खाने पीने का ख्याल रखना होता है। सभी तरह के निर्देश का कड़ाई से पालन करना होता है। ऐसा न करने पर लोगो सख्त कार्यवाही का भी नियम है।