संयुक्त अरब अमीरात में अबू धाबी के Department of Municipalities and Transport के द्वारा नागरिकों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। अधिकारियों के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए अपडेट जारी कर दिया गया है। अमीरात में इधर उधर कचरा फेंकने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को जाएगी।
लगाया जाएगा Dh4,000 का जुर्माना
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि जो भी व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करेगा उस पर Dh4,000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा। कहा गया है कि कई बार ड्राइवर, पैसेंजर और पैदल चलने वाले लोग कूड़ा करते दिखते हैं जिसके कारण गंदगी फैलती है। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की बात कही गई है।
कई बार सिगरेट को इधर उधर फेंकने के भी मामले सामने आते हैं जिसके लिए आरोपी पर पहली बार उल्लंघन पर Dh500 का जुर्माना लगाया जाएगा जो कि अधिकतम Dh2,000 तक होगा। वहीं आरोपी अगर खाने पीने का सामान इधर उधर फेंकने की कोशिश करता है तो उसपर Dh2,000 का जुर्माना लगाया जा सकता है।